Diwali 2023: देशभर में दीपावली उत्सव काफी घूमधाम से मनाया जाता रहा है और हर बार की तरह इस बार भी 12 नवंबर को धूमधाम के साथ दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। हम सब जानते है की हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि दिवाली का त्यौहार मनाने की परंपरा रहा है। और इस दिन कुछ कुछ विशेष पूजा करके अपने घर में सुख, शांति और समृद्धि को पा सकते है | लेकिन अधिकतर घरो में कुछ ही पूजा पथ का प्रावधान है |
हमारे घरो में हमेशा से दिवाली के दिन मां लक्ष्मी उपासना करते है जिससे घर में सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है लेकिन माता लक्ष्मी के अलावा भी कुछ ऐसे देवी देवता है जिनका दीवाली के दिन पूजा करने का बिधान बताया गया है | अगर आप अपने घर पर शुभ दिन में लक्ष्मी-गणेश की पूजा साथ ही अन्य देवी और देवताओं की पूजा करते है तो आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है चलिए अब जानते है कौन देवी देवता है जिनका पूजन करना अनिवार्य बताया गया है
१- कुबेर जी का पूजा का महत्व
दिवाली के दिन कुबेर जी के पूजन का अलग ही महत्व है जैसे की हम सब जानते है की कुबेर जी को भगवान शंकर ने धनपाल होने का वरदान दिया था। और शाश्त्रों में इन्हें ही यक्ष भी कहा गया है । ऐसे में अगर दिवाली के दिन शुभ श्री लक्ष्मी जी और गणेश की के साथ देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर को पूजने करने से आपके लाइफ में पैसों से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर रहती हैं। घनतेरस को वैसे हम सब कुबेर जी का पूजा करते है लेकिन दिवाली के दिन भी इनका पूजा अहम् होता है लिहाजा दीवाली पूजा साथ अगर हो सकते हो लक्ष्मी, गणेश के साथ ही कुबेर का भी एक चित्र रखें। जिससे साथ साथ पूजा कर सके और जायदा से ज्यादा धनार्जन कर सके |
२- सरस्वती जी की पूजा का महत्त्व
शस्त्रों में माँ सरस्वती विद्या, बुद्धि, ज्ञान और वाणी की देवी है इनकी पूजा करने ज्ञान बढ़ता है और ज्ञान से ही बल और बूढी बढ़ता है इसलिए अगर आप दिवाली के दिन माता सरस्वती की पूजा करने है आपको विद्या, बुद्धि, ज्ञान और वाणी में लाभ मिलता है
३- मां काली की पूजा का विशेष महत्व
दिवाली के दिन काली जी की पूजा का भी विधान है। माना जाता है कि राक्षसों के अत्याचार को समाप्त करने के बाद भी जब माता महाकाली का क्रोध कम नहीं हुआ, तब भगवान शिव स्वयं उनके चरणों में लेट गए। भगवान शिव के शरीर स्पर्श मात्र से ही देवी महाकाली का क्रोध समाप्त हो गया। इसी की याद में उनके शांत रूप लक्ष्मी की पूजा की शुरुआत हुई जबकि इसी रात इनके रौद्र रूप काली की पूजा का विधान भी कुछ राज्यों में है। अत: दीपावली पूजा में लक्ष्मी-गणेश के साथ कालिका माता की पूजा करने भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी साथ ही अनजाने भय से छुटकारा भी मिलेगा